breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले ग्राम तरेगांव जंगल में मिला आज कोरोना पाजेटिव मरीज
कवर्धा- कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम तरेगांव जंगल राली में आज कोरोना पाजेटिव नए मरीज की पहचान हुई है। यह व्यक्ति हाल ही में कर्नाटका से आया है। उन्हें गांव में स्कूल में क्वारेटिन रखा गया था।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ गौरव परिहार ने बताया कि एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर उनका रिपोर्ट पाजेटिव आया है। हालांकि उन्हें क्वारेटिन में रखा गया था, लेकिन उनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों की पहचान की जारी है।