छत्तीसगढ़ी थीम पर हो रहा है कलेक्टोरेट परिसर का कायाकल्प
रायपुर- राजधानी का कलेक्टोरेट कार्यालय का कायाकल्प का काम तेजी से चल रहा है। परिसर की साज-सज्जा छत्तीसगढ़ी थीम पर किया जा रहा है। यहां पर बस्तर आर्ट का भी दृश्य जगह-जगह देखने को मिलेगा। खुद सीएस की प्लानिंग से पूरे परिसर में सौदर्यीयकरण किया जा रहा है। इसके लिए पंद्रह अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है। कार्यालय में जगह-जगह छोटे-छोटे गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पाथ-वे पर पेवर ब्लाक लगाए जा रहे हैं। रास्ते के अगल-बगल सुंदर पौधे रोपे जा चुके हैं। बतादें कि कलेक्टोरेट कार्यालय अंग्रेज सरकार के समय का भवन है। इस तरह पूरे परिसर में अनूठी थीम देखने को मिलेगी।
पार्किंग की दिक्कत नहीं
वर्तमान में कलेक्टोरेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाहन पार्किंग बड़ी समस्या बनी हुई है। वकीलों के पार्किंग विवाद के कारण एक बार अधिकारी से मारपीट तक हो चुकी है। अब कलेक्टोरेट परिसर को इस तरह बनाया जा रहा है कि आम लोगों के वाहन परिसर में प्रवेश ही नहीं कर पाएंगे।
कई कार्यालय हो गए खाली
कलेक्टोरेट परिसर में अब तक चार विभागों के कार्यालयों को खाली किया जा चुका है। महिला बाल विकास कार्यालय को भवन नहीं मिलने के कारण सुभाष स्टेडियम के एक भवन में शिफ्ट किया गया है। बतादें कि जिला पंचायत परिसर में पार्किंग के लिए जो जगह छोड़ी गई है, वहां अधिकारियों द्वारा गढ़कलेवा रेस्टोरेट खुलवा दिया गया है। तोडफ़ोड़ में गढ़कलेवा को शामिल नहीं किया गया है।