एम्स निदेशक के नाम से ई- मेल भेजकर ठगी की कोशिश कर रहे नाइजीरियन, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रायपुर-रायपुर एम्स के निदेशक के नाम से नाइजीरियन ठग ई-मेल भेजकर डॉक्टरों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने एम्स निदेशक नितिन एम. नागरकर के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बना लिया है और एम्स के डॉक्टरों को ई मेल भेजकर आर्थिक मदद की मांग कर रहे है।
सोमवार को एम्स प्रबंधन की ओर से आमानाका थाने में इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इसके बाद एम्स के डॉक्टरों को ई मेल भेजा गया। इसमें निदेशक को मुसीबत में होना बताते हुए डॉक्टरों से आर्थिक मदद करने को कहा है। इसके लिए एक बैंक खाता नंबर भी दिया गया है, जिसमें पैसा जमा करने के लिए कहा गया है।
टीआई भरत लाल बरेठ ने बताया कि एम्स के निदेशक के नाम से किसी ने फर्जी ई-मेल आईडी बना लिया है और इससे दूसरे डॉक्टरों को मैसेज करके आर्थिक मदद मांग रहे है। इसमें नाइजीरियन ठगों के शामिल होने की आशंका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।