कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, कवर्धा नगर पालिका कार्यालय सील, नोटिस चस्पा कर जारी किया हेल्प लाइन नंबर
कवर्धा-कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को भांपकर कवर्धा नगर पालिका कार्यालय को सील कर दिया गया है। मंगलवार को पालिका के मुख्य गेट पर ताला लटका नजर आया। नोटिस चस्पा करते हुए लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। सोमवार को जिले में कोविड के पांच संक्रमित नए मरीज मिले हैं। जिनमें एक मरीज नगरीय निकाय क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्रांतर्गत मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति व नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व एहतियात बरतने हेतु नगर पालिका कार्यालय को सैनिटाइज करते हुए आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।
नगर पालिका की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जनसामान्य लोगों को सूचित किया जाता है कि नगर पालिका कार्यालय दफ्तर को आगामी आदेश पर्यंत तक सील कर दिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी से अपील है कि कार्यालय संबंधी आवश्यक कार्य अपनी शिकायत/समस्या हेतु कार्यालय फोन नं. 07741-232226 एवं निदान 1100 में फोन करके दर्ज करा सकते है। उन्होंने सभी पार्षदों से अनुरोध भी किया है कि अपनी वार्ड की समस्या अपने वार्ड में ही सुलझाने का प्रयास करें। लोगों को होने वाली असुविधा के लिए उन्होंने खेद व्यक्त किया है।
पंडरिया के सेलून में काम करने वाले दो कर्मचारी कोविड पॉजिटिव
सोमवार को एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कोरोना वायरस से संक्रमित 5 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. गौरव परिहार ने इसकी पुष्टि की है। इस संक्रमित व्यक्तियों में जिले के पंडरिया नगर पंचायत में सेलून में काम करने वाले 2 व्यक्ति हंै। इसी तरह कवर्धा शहर में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति बीमा कंपनी में काम करता है। पिछले दिनों राजनांदगांव बीमा कंपनी से कवर्धा के बीमा कार्यालय में काम करने आया था इस दौरान बीमा एजेंट सहित 38 लोग सीधे संपर्क में आए थे। इसी के संपर्क में आने के बाद कैलाश नगर निवासी बीमा एजेंट कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है। सहसपुर लोहरा के भाटकुंडेरा ग्राम में एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है। प्राइमरी संपर्क के आने के बाद सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। ग्राम मोहभट्टा में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। यह दोनों कवारंटाइन में थे।