breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहीं ये बातें
रायपुर- स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा सत्र को लेकर अभी काेई तारीख तय नहीं है। छात्रों को पुस्तक और यूनिफॉर्म होम डिलीवरी की जा सकती है। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले छात्रों को सूखा राशन घरों में पहुंचवाया गया है। नियमित रूप से ऑनलाइन क्लास की भी व्यवस्था की गई है।
एक तरफ राज्य सरकार स्कूल खोलने को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं ले पा रही है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय सरकार केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रकिया को ऑनलाइन किया गया है।