breaking lineअम्बिकापुरछत्तीसगढ़
कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी वार्डो में नोडल अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा नगर निगम क्षेत्र अम्बिकापुर में कोरोना पॉजिटिव केस की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण की प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम अम्बिकापुर के सभी वार्डों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।नियुक्त नोडल अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी अम्बिकापुर से समन्वय स्थापित कर कार्य संपादित करेंगे।
जारी आदेशानुसार वार्ड क्रमांक 1,2एवं 3 के लिए नोडल अधिकारी जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता उमेश चंद सिंह मोबाइल नंबर 9424251098,वार्ड क्रमांक 4,5एवं 6 के लिए अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन वी के पांडेय मोबाइल नंबर 9425257052, वार्ड क्रमांक 7,8 एवं 9 के लिए सहायक अभियन्ता जल संसाधन अरुण मिश्रा मोबाइल नंबर 8718876709,वार्ड क्रमांक 10,11एवं 12 के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी नितेश तिवारी मोबाईल नम्बर 8818849900,वार्ड क्रमांक 13,14 एवं 15 के लिए लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ए के सिंह,वार्ड क्रमांक 16,17 एवं 18 के लिये लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मोचन कशयप मोबाईल नम्बर 9425262046,वार्ड क्रमांक 19,20एवं 21 के लिए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बसंत खाखा मोबाईल नंबर 7828284029,वार्ड क्रमांक 22,23एवं 24 के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभी5 वी के पटोरिया मोबाईल नंबर 9993311553,वार्ड क्रमांक 25,26 एवं 27 के लिएक्रेडा में सहायक अभियंता सबरी5 जे आर शेंडे मोबाईल नंबर 9977017289,वार्ड क्रमांक 28,29एवं 30 के लिए कार्यपालन अभियंता थर्मल अनिल खलखो मोबाईल नंबर 9425237782,वार्ड क्रमांक 31,32एवं 33 के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के कार्यपालन अभियंता जी.पी. प्रजापति मोबाईल नम्बर 9424209109, वार्ड क्रमांक 34,35एवं 36 के लिए लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेश महेश्वरी मोबाईल नम्बर 9617137090, वार्ड क्रमांक 37,38एवं 39 के लिए लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रदीप खलखो मोबाईल नम्बर 9425258742, वार्ड क्रमांक 40,41एवं 42 के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के आलोक सिंह मोबाईल नम्बर 9424250089, वार्ड क्रमांक 43,44एवं 45 के लिए पीएमजीएसवाए के कार्यपालन अभियंता श्री सोहन चन्द्रा मोबाईल नम्बर 9406017884 तथा वार्ड क्रमांक 46,47एवं 48 के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के उप अभियंता बी.के. मेहरोत्रा मोबाईल नम्बर 8770548319 को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है।