
कबीरधाम। गांजा तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने पति व पत्नी को इस मामले में गिरफ्तार किया है। वही, आरोपी दंपत्ति के पास से लाखों का गांजा जब्त किया गया हैं।
दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कवर्धा के प्रतीक्षालय में आरोपी दंपत्ति गांजा रखा है और बस का इंतजार कर रहे हैं। एसपी और एएसपी के निर्देश पर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी भुषण एक्का के नेतृत्व में टीम ने सुबह 04:00 बजे यात्री प्रतीक्षालय पहुंचकर दंपत्ति से पूछताछ की।
वही पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने अपना नाम बाबूराम खारा पिता हरिहर खारा और ललिता खारा पति बाबूराम खारा दोनों निवासी ग्राम नायकागुढ़ा थाना मलकानगिरी उड़ीसा बताया। इन आरोपी दंपत्ति के पास से पुलिस को 2 सफेद रंग की बोरी में 57.400 कि.ग्रा. गांजा मिला जिसकी कीमत 3 लाख है। आरोपियों ने बताया कि गांजे को बस के माध्यम से मलकानगिरी उड़ीसा से लाकर के जबलपुर मध्यप्रदेश में खपाने वाले थे। आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया हैं।
एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा — देखें वीडियो
इस टीम को मिली सफलता –
यह संपूर्ण कार्यवाही में एएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह व एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन और संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश मे थाना प्रभारी कवर्धा भुषण एक्का के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हिरेन्द्र प्रताप सिंह, चुम्मन साहू, इंद्र कुमार साहू, सुनील माहिरे, विजय पटेल, आरक्षक अजय वैष्णव, गोपाल सिंह, अनिल सेल, संतोष, कृष्णा लहरे, जोगेन्द्र गंधर्व, संजय यादव, सुनील चंद्रवंशी, दिलीप लहरे, शशांक तिवारी, ललित मण्डावी, लखन साहू, महिला आरक्षक गायत्री पट्टावी, रिशा मार्को सैनिक देवेन्द्र चंद्रवंशी, अनिल पाण्डेय द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।