प्रदेश में एक ही दिन में चार मौत की पुष्टि, 173 नए मरीज
रायपुर-प्रदेश में कोरोना पीड़ितों के मौत का आँकड़ा अब बढ़ने लगा है। एक ही दिन में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार को रायपुर निवासी 51 वर्षीय महिला मृत अवस्था में एम्स अस्पताल लाई गई थी, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
राजनांदगांव निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति को ब्रेनहेमरेज होने के बाद 19 जुलाई को एम्स लाया गया था, जिसकी मौत इसी दिन एम्स में हुई। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
रायपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष हाइपोटेंशन और डायबिटिज से पीड़ित था। जिसकी मौत आज एम्स अस्पताल में मौत हो गई। जबकि रायपुर के भाठागांव निवासी 62 वर्षीय महिला 16 जुलाई को मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती की गई थी, जिसके बाद वह भाग गई थी। जिसकी 17 जुलाई को मौत हो गई थी, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
राज्य में 173 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें रायपुर जिले से 66, दंतेवाड़ा से 27,जांजगीर-चांपा से 22, राजनांदगांव से 13, बिलासपुर से 9, दुर्ग से 8, बीजापुर से 7, जशपुर से 7, सरगुजा से 4, महासमुंद से 3, रायगढ़ से 2, सुकमा से 2, कांकेर से 1, कोरिया से 1 और धमतरी से 1 मरीज शामिल है।
प्रदेश में कोरोना से पीड़ित 169 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं। राज्य में कुल 5598 कोरोना मामले सामने आए है, इसमें से 3944 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 1626 एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब प्रदेश में मौत का आँकड़ा 28 तक पहुँच गया हैं।