छत्तीसगढ़ के गोधन न्याय योजना को मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन ने दिलाई अलग पहचान
रायपुर- छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के किस्से अब स्टेट बॉर्डर पार कर रहे हैं। छ्त्तीसगढ़ में आज हरेली के दिन से शुरू की गई इस योजना से प्रभावित होकर पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर यह शानदार सैंड आर्ट के जरिए भूपेश सरकार को इस योजना के लिए बधाई दी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है, इस सैंड आर्ट में उन्होंने एक लाइन भी लिखी है ‘ये है गाय पर जननीति, गोबर खरीदेगी भूपेश बघेल की सरकार’ यह लाइन के कई मायने हैं क्योंकि भारत के राजनीति में गाय का अलग ही महत्व है इसलिए पूर्वकाल से ही गाय से जुड़े हर मसले को राजनीति से जोड़कर ही देखा जाता रहा है, लेकिन गाय के विषय में छ्त्तीसगढ़ सरकार ने जो कदम उठाए हैं, इसे लेकर सुदर्शन ने इसे ‘जननीति’ का नाम दिया है, क्योंकि इस योजना से फिलहाल सभी का मानना यही है कि छ्त्तीसगढ़ सरकार की इस योजना से गौ गोरु गौठान के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था के दिन फिरने वाले हैं, यही नहीं अब यहां गोबर का भी अपना मोल होगा।