’वन नेशन वन राशनकार्ड’ के तहत राशनकार्ड से किया जा रहा आधार लिंक
सभी सदस्यों के आधार की जानकारी 30 जुलाई तक अनिवार्य रूप से उचित मूल्य की दुकान में प्रस्तुत करने जिला खाद्य अधिकारी ने राशन कार्डधारियों से की अपील
धमतरी-’वन नेशन वन राशनकार्ड’ योजना के तहत प्रचलित राशनकार्डों के सभी सदस्यों का आधार उनके राशनकार्ड से लिंक किया जाना अनिवार्य है। जिला खाद्य अधिकारी ने जिले में सभी राशनकार्ड के सदस्यों का आधार उनके राशनकार्ड से आगामी 30 जुलाई तक लिंक कराने कहा है। उन्होंने सभी राशन कार्डधाारियों से अपील किया है कि नियत समय सीमा के भीतर राशन दुकान में अपने कार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि आधार प्राप्त नहीं होने वाले सदस्यों का नाम राशनकार्ड से हटाने की कार्रवाई की जाएगी। असुविधा से बचने के लिए अपने कार्ड के सभी सदस्यों का आधार राशन दुकान में जमा करने कहा गया है।