जैविक खेती को बढावा देकर फसल के उत्पादन मे वृद्धि करें
बेमेतरा-गोधन न्याय योजना का शुभारंभ बेमेतरा जिला के साजा विकासखण्ड के सभी गांवो में हरेली त्यौहार का आयोजन के साथ हुआ ,जिसमें छ.ग. सरकार की महत्वकांक्षी योजना सुराजी गांव के अन्तर्गत मुख्यतया प्रथम चरण के साजा के 19 गौठान/चारागाह वाले ग्राम पंचायतो में गो धन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें पशुपालको से 2.00रु. प्रति किलो की दर से ग्राम गौठान समिति द्वारा गोबर खरीदी किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पशुपालको को लाभ पहुंचाना एवं उससे निर्मित जैविक खाद से कृषि में उपयोग कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति वृध्दिकर पुर्णतः जैविक कृषि की ओर अग्रसर होना है। इस योजना के शुभारंभ की कड़ी में ग्राम पंचायत ओड़िया में गौठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम छ.ग. के पारंपरिक औजार जैंसे- हल (नांगर) कुदाल आदि की पूजा की गयी तथा पशुओं को आटें की लोंदी खिलायी गयी तत्पश्चात् राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अन्तर्गत गठित महिला स्व सहायता समुहों द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे-अगरबत्ती, गोबर के गमले, फिनाईल, पेन साथ ही पारंपरिक व्यंजन ठेठरी-खुरमी का स्टॉल लगाया गया था जिसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया तथा पशुपालको से 52 किलो गोबर 2.00रु. प्रति किलो की दर से 104 रुपयंे में ग्राम गौठान समिति द्वारा खरीदी किया गया ।
इस दौरान महिला स्व सहायता समूह, उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य नारियल फेंक की प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें नारियल फेंक पुरूष वर्ग में अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी एवं महिला वर्ग मे दिलेश्वरी दोहरे विजेता रहे तथा महिला स्व सहायता समूहो के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोयिता यथा-फुगड़ी, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ तथा गेड़ी दौड़ की प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया, गेड़ी दौड़ में निखिल, जलेबी दौड़ में राधिका एवं दिलेश्वरी दोहरे ,कुर्सी दौड़ में सुक्रिता यादव एवं रेखा पटेल तथा फुगड़ी में पुष्पा अनंत दुलारी गायकवाड़ क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कियें साथ ही वृक्षारोपण का कार्य भी सम्पन्न किया गया। ग्राम गौठान समिति को कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी के तरफ से 20000रु (बीस हजार) का चेक दिया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी जागेश पटेल जि.पं. सदस्य बेमेतरा, श्रीमती सीमा भुनेश्वर चंद्राकर उपाध्यक्ष ज.पं. साजा, शेषनारायण मिश्रा, तहसीलदार थानखम्हरिया चन्द्राकर एवं अन्य प्रतिनिधि रहे अध्यक्षता अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी साजा आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा सुश्री क्रांती ध्रुव साथ ही प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी(ग्रा.यां.से) हंसराज साहू, कार्यक्रम अधिकारी विकिरण कराडे, सहा.विकास विस्तार अधिकारी एस.के.चौबे व कृष्णा साहू ,एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण ,पीआरपी श्रीमती रविना शेख संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्रामवासी व महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।