सुकमा में डेढ़ लाख की उठाईगिरी, 12 घंटे के भीतर ही पुलिस पहुंची आरोपी तक
सुकमा-जिले में मंगलवार सुबह बस स्टैंड में खड़ी बोलेरो गाड़ी से डेढ़ लाख रूपये की उठाईगिरी हो गयी । इस घटना के बाद तत्काल मस्तानापारा सुकमा निवासी रवि एकैया ने कोतवाली थाना पहुँच इसकी शिकायत की । जिसके पुलिस ने इस मामले की तस्दीक तुरंत शुरू कर दी।
उठाईगिरी के घटना की जांच करने के लिए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने तत्काल 4 टीम गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, गए जिसके बाद पुलिस को 12 घंटे के भीतर ही सफलता मिली है । पुलिस ने राजा खरियार के रहने वाले एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया है, और उसके पास सारी रकम दर्ज ककर लिया है ।
सुकमा पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उठाईगिरी की घटना को अंजाम देने वाले का हुलिया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने हुलिया के आधार पर खोजबीन शुरू की गई । हुलिए के आधार पर जजब पूछताछ की गई तो सूचना मिली की तस्वीर में दिख रहा शख्स कन्या शाला के पास निर्माणधीन मकान के पास दिखाई दिया है ।
जब पुलिस ने वहां दबिश दी तो वहां युवक मिला, जिसे हिरासत में लेने के बाद कड़ी पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया है, आरोपी का नाम जशवंत कटार है ।