breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़राजनांदगाव
सप्ताह भर से लापता मासूम का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
राजनांदगांव-जिले के गंडई थाना इलाके में जंगल से 9 साल के मासूम बच्चे का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया है।
गंडई थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की ओर से 16 जुलाई को 9 साल के बच्चे भोजराम वर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस खोजबीन कर रही थी। इस दौरान आज सुबह जंगल में बच्चे का शव टुकड़ों में बरामद किया गया है।
शव मिलने की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची गंडई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।