बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार को संदिग्ध हालत में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक के आत्महत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के नेवसा की है।
जानकारी के मुताबिक, रतनपुर के ग्राम पंचायत नेवसा के उसरा भाठा मोहल्ला निवासी सुंदर देवांगन (40) पुत्र प्रताप देवांगन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ग्रामीण जब बुधवार को उसकी बाड़ी में पहुंचे तो शव नीम के पेड़ से लटका हुआ था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि सुंदर बिलासपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था। वह लोग बाड़ी में सुबह आए तो शव पेड़ से लटका था।
सुंदर की मौत की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी
ग्रामीणों ने बताया कि सुंदर की दो पत्नियां थीं, लेकिन दोनों ही उसे छोड़कर अलग रहती थीं। सुंदर का अपने परिजनों से भी अक्सर विवाद होता रहता था। इसके चलते वह परिजनों के साथ नहीं रहता था। फिलहाल सुंदर की मौत होने की सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।