breaking lineछत्तीसगढ़जगदलपुर
सीआरपीएफ आड़ावाल, ग्राम सितलावंड, उसरीबेड़ा, भानपुरी और परचनपाल के वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
जगदलपुर-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजत बंसल द्वारा सीआरपीएफ क्वारेंटाईन सेंटर आड़ावाल में 01, थाना भानपुरी में पदस्थ 01 पुलिस कर्मचारी के निवास स्थान ग्राम सितलावंड, विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम उसरीबेड़ा में 01, ग्राम भानपुरी में 03 और पचनपाल क्वारेंटाईन सेंटर से 02 मरीजों का जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है