राज्य में 255 नए संक्रमित मिले, रायपुर में एक ही दिन में 114 लोग कोरोना पॉजिटि
रायपुर- प्रदेश में गुरुवार को दिन भर में 255 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस आंकड़े के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 6254 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 28 साल के बीएसएफ जवान की मौत हो गई। यह जवान कोरोना पॉजिटिव था, इसे निमोनिया भी था। 147 लोगों को ठीक होने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 4377 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 30 कोरोना पॉजिटिव लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
रायपुर में रिकॉर्ड मरीज
एक ही दिन में सर्वाधिक 114 मरीज रायपुर से मिले। यह संक्रमित भाटागांव, आरंग, माना के शदाणी दरबार और रायपुर के अलग-अगल रिहायशी इलाकों से मिले। 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शहर में लॉकडाउन है। बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की चर्चा जोरों पर है। कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर और गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद धमतरी, बलौदाबाजार , महासमुंंद, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर से 1-1 संक्रमित मिले।