नाबालिकों ने सड़क पर लहराए चाकू और बेल्ट, लोगों को गालियां दीं, कॉलोनी में खड़ी लोगों की गाड़ियां तोड़ डाली
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खुलेआम सड़कों पर अभी भी गुंडागर्दी जारी है। नया मामला सरकंडा क्षेत्र स्थित गीतांजलि फेस-1 का है। यहां पर आठ से 10 बदमाश रात को सड़कों पर चाकू और बेल्ट लहराते रहे, कॉलोनी वालों को गालियां दीं। उनकी गाड़ियां तोड़ डाली। इस दौरान लोग पुलिस को कॉल करते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार देर शाम 5 को पकड़ा है। सभी आरोपी नाबालिग हैं।
जानकारी के मुताबिक, गीतांजली सिटी फेस-1 स्थित आईएचएसडीपी कॉलोनी में 20 जुलाई की रात 8 से 10 बदमाश हाथों में चाकू और बेल्ट लेकर पहुंच गए। पूरी कॉलोनी में बदमाश चाकू और बेल्ट लहराते घूमते रहे और लोगों को गालियां दी। इस दौरान उन्होंने पत्थर उठाकर बाहर खड़ी कॉलोनी के लोगों की गाड़ियां भी तोड़ दीं। करीब एक घंटे तक कॉलोनी में यही सब चलता रहा। इस दौरान लोग दहशत में रहे।
बदमाशों ने वीडियो बनाने वाले युवक की पिटाई की
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की जानकारी सरकंडा थाने को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पूरी घटना का कॉलोनी के एक युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वीडियो पुलिस और अधिकारियों के पास पहुंचा तो आनन-फानन में बुधवार देर शाम कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि इस बीच बदमाशों ने वीडियो बनाने वाले युवक की पिटाई भी कर दी।
गाड़ी से पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगा शुरू किया विवाद
दरअसल, अरपा रिवर व्यू के काम के चलते गोंडपारा से विस्थापित हुए लोगों को हाल ही में गीतांजली सिटी के आवास में शिफ्ट किया गया है। यहां पर पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के कई लोग रह रहे हैं। पकड़े गए किशोर आदतन अपराधी हैं और पहले भी चोरी सहित अन्य मामलों में पकड़े जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी किशाेरों ने गाड़ी से पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू किया था।