रायपुर में भवन निर्माण के लिए खोदी नींव पानी भरने से बनी तालाब, नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत
रायपुर- छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार दोपहर को 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चा अपने दोस्तों के साथ भवन निर्माण के लिए खोदी गई नींव में भरे पानी में नहाने के लिए गया था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद किया। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा इलाके में एक भवन निर्माणाधीन है। भवन निर्माण के लिए नींव खोदी गई है। बारिश होने के चलते उसमें पानी भरने से तालाब का रूप ले लिया। इसी में स्थानीय निवासी 12 वर्षीय युवराज पुत्र बिसरू साहू दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। इसी दौरान नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
नींव खोदने के बाद उसे कवर कर बंद नहीं किया गया था
काफी देर तक जब युवराज ऊपर नहीं दिखाई दिया तो साथ आए बच्चे दौड़कर परिजनों के पास पहुंचे और उन्हें बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव मिला। बताया जा रहा है कि भवन निर्माणकर्ता की लापरवाही से हादसा हुआ है। नींव खोदने के बाद उसे चारों ओर से बंद नहीं किया गया था।