महिला को टक्कर मारने वाली कार निकली नायब तहसीलदार की,तीन दिन पहले हुआ था हादसा
जांजगीर- मुलमुला गांव में हुए एक्सीडेंट के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस हादसे में जिस कार ने बाइक सवार युवक और महिला को टक्कर मारी वो अकलतरा की नायब तहसीलदार के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह हादसा 20 जुलाई की शाम के वक्त हुआ था। कोनार गांव की रहने वाली हरकुंवर कश्यप अपने बेटे बसंत कश्यप के साथ भाटापारा जाने के लिए निकली थी। गांव के पूर्व सरपंच के घर के सामने विपरीत दिशा से आ रही कार के चालक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त नायब तहसीलदार आस्था चंद्राकर कार में ही थी। टक्कर के बाद कुछ लोग महिला को लेकर अस्पताल गए। यहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। महिला कोमा मे है, इसके बेटे बसंत कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच अधिकारी एएसआई अनिल तिवारी ने बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है। नियमानुसार दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।