जिला खनिज न्यास योजना अंतर्गत महालेखा परीक्षक चार्टेड एकाउण्टेंट फर्म से सी.ए. अंकेक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर-छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर के पत्र के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाष छिकारा के द्वारा जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) योजना अंतर्गत में महालेखा परीक्षक (सी एण्ड एजी आॅफ इंडिया) कार्यालय द्वारा एम्पेनल्ड चार्टेड एकाउण्टेंट फर्म से सी.ए. अंकेक्षण कराया जाना है, उक्त संबंध वित्तीय वर्ष 2019-20 अंकेक्षण कार्य के इच्छुक चार्टड एकाउन्टेंट फर्मो से तिथि 20 अगस्त 2020 को सायं 5.30 बजे तक रूचि की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेषन आॅफ इन्ट्रेस्ट) भौतिक एवं वित्तीय प्रपत्र में सील बंद लिफाफे में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। विस्तृत जानकारी एवं अनिवार्य अर्हता नियम व शर्तो की अधिक जानकारी हेतु जिले के वेबसाइट ूूूण्ेनतंरचनतण्हवअण्पद में एवं जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 तक अवलोकन किया जा सकता है।