शासकीय कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा 24 से 29 अगस्त तक
दुर्ग-गृह विभाग द्वारा शासकीय कर्मचारियों की विभागीयपरीक्षा 24 से 29 अगस्त तक आयोजित की गई है। दुर्गजिले के लिए भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान( बीआईटीकॉलेज) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संभागीय आयुक्त जी आर चुरेन्द्र ने कॉलेज के प्राचार्य को परीक्षा हेतु दोकक्ष तैयार कर ,बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकतैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय परीक्षा केसंपादन हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दीगई है।परीक्षा के लिए डॉ रविराज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर,दुर्ग परीक्षा केंद्र एवं प्रश्न पत्र प्रभारी होंगे वहीं आर.एल.ताराम लेखाधिकारी कार्यालय आयुक्त दुर्ग संभागको सहायक परीक्षा केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।वीक्षक (इन्व्हीजिलेटर )की जिम्मेदारी 2 नायबतहसीलदारों सत्येंद्र शुक्ल और जयेन्द्र सिंह कोसौंपी गई है। सी. एल. निर्मलकर सहायक ग्रेड-02और जीतेन्द्र वर्मा सहायक ग्रेड-03 को जिलालिपिकीय कार्य का उत्तरदायित्व मिला है। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं का पैकेट तैयार करने का कार्य भृत्य श्रीमेघनाथ साहू द्वारा किया जाएगा।