सीएसपी कोतवाली की ड्यूटी में लगे ड्राईवर कोरोना पॉजिटिव, अधिकारी भी होंगे होम आइसोलेट
रायपुर- राजधानी के कोतवाली सीएसपी के वाहन चालक कोरोना की चपेट की जद में आ गए हैं। जिसके बाद सीएसपी को भी होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह रिपोर्ट आने तक सीएसपी के साथ ड्यूटी कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी का ड्राईवर बीते दिनों चार दिन के लीव पर था, गुरुवार को ही ड्यूटी पर आया था। वह गुरुवार के दिन भी सीएसपी के साथ ड्यूटी पर तैनात था। इस लिए सीएसपी में भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार सीएसपी कोतवाली के ड्राइवर के कोरॉना पॉजिटिव आने के बाद सीएसपी को भी होम आइसोलेशन के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि रायपुर जिले में अब तक 7 थाना सील किये गए हैं, इनमें पुरानी बस्ती, मंदिर हसौद, मौदहापारा, आरंग, कबीर नगर, तेलीबांधा और आजाद चौक थाना शामिल है। इसके राजधानी का पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी 5 दिनों के लिए सील किया गया था।