संसदीय सचिव एवं कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया पौधरोपण
कलेक्टर पहुंचे एसडीएम व तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण पर
कोरिया-विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका में स्थित लाइवलीहुड कॉलेज परिसर एवं पॉलीटेक्निक कन्या छात्रावास परिसर में आज फलदार पौधों का रोपण कर बैकुण्ठपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, कलेक्टर एस एन राठौर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तूलिका प्रजापति, एसडीएम बैकुण्ठपुर ज्ञानेन्द्र ठाकुर व सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान कलेक्टर राठौर ने पौधों की सुरक्षा एवं उचित देख-भाल के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर राठौर बैकुण्ठपुर स्थित एसडीएम कार्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। एसडीएम बैकुण्ठपुर की उपस्थिति में यहां उन्होंने एसडीएम कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर राठौर ने इस दौरान राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली एवं संबंधित पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने डायवर्सन मामलों से संबंधित पंजी का अवलोकन करने के साथ ही अन्य लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली।
इसके बाद कलेक्टर राठौर ने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने राजस्व प्रकरण संबंधित पंजियों का अवलोकन कर जानकारी ली। साथ ही भुईंया सॉफ्टवेयर संचालन कक्ष, उप पंजीयक कार्यालय तथा रिकॉर्ड रूम का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।