शुक्रवार को कोरोना काल का आया सबसे बड़ा आँकड़ा, 426 कोरोना संक्रमितों की एक ही दिन में पुष्टि
रायपुर- छत्तीसगढ़ में 426 कोरोना की पुष्टि के बाद रिकार्ड टूट गया है। रायपुर से 80, बेमेतरा से 7 और दुर्ग से 1 और मरीज की पहचान हुई है।
रायपुर से शुक्रवार को आने वाले मरीजों की संख्या 244 हो गई है। जबकि दुर्ग में 20 की संख्या पहुंच चुकी है।
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग 338 मरीजों की पुष्टि की थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया था कि रायपुर से 164, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15,कोण्डागांव व कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर व सरगुजा से 0909, सूरजपुर से 08, जांजगीर-चांपा से 06, जशपुर से 03, बालोद, बलौदाबाजार, बिलासपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, महासमुंद व गरियाबंद से 01-01 पहचान की गई है।
अब प्रदेश में कुल मरीजों की पुष्टि का आँकड़ा 6819 पहुंच चुका है। इनमें से 4567 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। एक्टिव केस की संख्या 2216 है, जबकि प्रदेश में 36 मौतें दर्ज हो चुकी है।