breaking lineछत्तीसगढ़रायपुरशिक्षा
शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी, 16 हजार से ज्यादा ऐसे जिन्होंने 2 साल की सर्विस पूरी की उन्हें मिलेगा फायदा
रायपुर- प्रदेश के 16 हजार 278 शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन कर लिया गया है। इसे लेकर शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने आदेश जारी कर दिए। आदेश के मुताबिक संविलियन 1 नवंबर 2020 से शिक्षा विभाग में किया जा रहा है। दो साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों को इसका फायदा मिलेगा।
आदेश के मुताबिक 1 जुलाई तक 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का भी संविलियन कर लिया जाएगा। इसमें इसी महीने 12 जुलाई को जारी आदेश में संशोधन भी किया है। दरअसल कांग्रेस ने चुनाव के दौरान ये वादा किया था कि दो साल की सेवा के बाद सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर लिया जाएगा। पूर्व की भाजपा सरकार ने 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया था। इसे लेकर कई सालों तक शिक्षाकर्मी आंदोलन करते रहे।