breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़जशपुर
पत्थलगांव थाना प्रभारी समेत इन थानों के प्रभारियों का हुए फेरबदल, एसपी ने जारी किया आदेश
जशपुर। जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने आदेश जारी करते हुए जिले के साथ थानों के प्रभारियों का फेरबदल कर दिया है।
जारी आदेश में बगीचा थाना , लोदाम चौकी, सोनक्यारी चौकी, पत्थलगांव थाना, कोतवाली, करडेगा चौकी पर रक्षित केंद्र के प्रभारियों के नाम शामिल है।