स्कूल कॉलेज बन्द पर पढ़ई तुंहर दुआर से आनलाईन पढ़ाई चालू
खैरागढ़ ब्लॉक में पढ़ई तुंहर दुआर से छात्र को दी जा रही है शिक्षा
राजनांदगांव-कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल, कालेज बन्द होने से अध्ययन-अध्यापन कार्य रूका हुआ है, पर राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार शासकीय शालाओ में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत संकुल खैरागढ़, डोकराभाटा, सलोनी व टोलागांव के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी शालाओं में ऑनलाइन क्लासेस जारी है। संकुल समन्वयक धीरेन्द्र सिंह, निमेश सिंह, गिरीश सिंह व भानु मेश्राम अपने अधीन शालाओं को प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। प्रतिदिन विषयानुसार शेड्यूल बनाकर संबधित सभी विषयों के अध्ययन-अध्यापन का कार्य पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से करवाया जा रहा है। डोकराभाठा संकुल से 11 प्राथमिक शाला एवं 4 माध्यमिक शाला 2 हायर सेकेंडरी, खैरागढ़ संकुल से 13 प्राथमिक शाला 5 माध्यमिक शाला 2 हायर सेकेंडरी शालाएं सलोनी संकुल से 13 प्राथमिक शाला 5 माध्यमिक शाला 2 हायर सेकेंडरी शालाए टोलागांव से 11 प्राथमिक शाला 7 माध्यमिक शाला 3 हायर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएं शिक्षकों के प्रयासों से सुचारू रूप से चल रही है। शिक्षकगण सतत् पालक संपर्क के द्वारा बच्चों के मोबाइल में सिस्कों वेबेक्स मीटिन्ग एप्प डाउनलोड करवाकर वेब पोर्टल पर ऑनलाईन शिक्षा के लिए छात्रों का पंजीयन करवा रहे हैं। साथ ही बच्चों के वाट्सअप ग्रुप बनाकर बच्चों को नियमित गृहकार्य भेज रहे है एवं ऑनलाइन चेकिंग भी कर रहे है। इस प्रकार कोरोना संक्रमणकाल में स्कूल कॉलेज बंद होने के बावजूद भी पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों की ऑनलाईन पढ़ाई चालू है।