मां, बहन, दो भाई और पिता की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, फिर खुद ट्रक के सामने कूदकर युवक ने दे दी जान
बिलासपुर- शुक्रवार की सुबह जिले के मटियारी गांव में हुए हत्याकांड में एक ही परिवार के 5 लोगों को मार दिया गया। घटना को अंजाम परिवार के ही युवक ने दिया। अपने पिता, मां, बहन और दो भाइयों को मारने के बाद आरोपी ने ट्रक के सामने कूदकर जान दे दी। अब पुलिस और ग्रामीणों को यह राज परेशान किए हुए है कि आखिर इस घटना के पीछे वजह क्या रही होगी। आरोपी युवक ने एक-एक कर कुल्हाड़ी से अपने ही परिजन के गले और सिर पर वार किए। घटना के बाद परिवार के घर में खून बिखरा हुआ है।
घटना के बारे में तब पता चला जब सड़क पर रोशन सूर्यवंशी नाम के युवक की सड़क पर लाश देखी गई। लोग इसके घर गए तो देखा परिजन की लाशें पड़ी थीं। रोशन की उम्र 22 साल थी। इसने अपने पिता रूप दास सूर्यवंशी, मां संतोषी बाई, 14 साल की बहन कामिनी, 15 साल के भाई ऋषि और 20 के साल के रोहित को मार दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।