मालिकाना हक मिलने से वनवासियों के जीवन में आ रहा बदलाव
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा वनांचल के वनवासियों के लिए अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के 6000 से अधिक लोगों को वन अधिकार पत्र का वितरण कर वन भूमि पर वर्षों से काबिज लोगों को मालिकाना हक दिलाया गया। जिसके तहत 5 हजार 655 लोगों को व्यक्तिगत और 344 सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित किए गए। इस योजना के माध्यम से वनवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है, वहीं वन क्षेत्रों में निवासरत पात्र अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत निवासियों को उनके अधिकार, स्वालंबन और सम्मान से जीवन यापन करने का जरिया उपलब्ध हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के 5628 एवं अन्य 37 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया। कोटा तहसील के ग्राम मझगंवा के राजेश कुमार जगत ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उनकी माताजी श्रीमती सुखकुंवर जगत के नाम से डेढ़ एकड़ का पट्टा मिला है। इसी से उनके 5 सदस्यीय परिवार का भरण-पोषण चलता है। अब जमीन के मलिकाना हक मिल जाने से वे अब निश्चित होकर खेती करेंगें और फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अन्य लोगों पर आश्रित रहने की चिंता से भी मुक्त होंगे।