आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा के तहत् दलपत सागर में वृक्षारोपण
जगदलपुर- शहर की ऐतिहासिक तालाब दलपत सागर के किनारे शनिवार को आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा अभियान के तहत् वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संसदीय सचिव (नगरीय निकाय) व विधायक रेखचंद्र जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कमिश्नर अमृत खलखो, आईजी पी. सुन्दरराज, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस दीपक झा, गणमान्य जनप्रतिनिधि सहित इंद्रावती बचाओं अभियान के सदस्यों ने वृक्षारोपण किए। जिला प्रशासन के द्वारा जिले में प्रवाहित होने वाली इंद्रावती नदी तट पर वृक्षारोपण अभियान ’’आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा’’ चलाया गया है। अभियान के तहत् इंद्रावती नदी के दोनों किनारे पर तीन स्तरीय वृक्षारोपण किया जा रहा है। नदी तट पर लगभग 82 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण में लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान में गत् 21 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर तीरथा ग्राम पंचायत में 50 हजारवां पौधा युवोदय के वाॅलिंटियर के द्वारा लगाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के जागरूक नागरिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं और युवोदय के वाॅलिंटियर सहित ग्रामीणजन अपनी भागीदारी दे रहे हैं।