जांजगीर में एक युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, 7 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि
जिले के कपिस्दा गांव की घटना, दो दिन पहले सड़क हादसे में चली गई ट्रक ड्राइवर की जान
ग्रामीणों ने लिया फैसला, तोड़ी सालों से चली आ रही प्रथा, हादसे की जांच कर रही पुलिस
जिले के कपिस्दा में सड़क हादसे का शिकार हुए युवक की 7 साल की बेटी ने उसे मुखाग्नि दी। शहरों और गांवों में अब भी बेटों से ही अंतिम संस्कार करवाने की प्रथा है। मगर समाज ने इस प्रथा को तोड़ दिया। छोटी बच्ची ने अपने पिता की मौत के बाद उसे अंतिम विदाई दी। शुक्रवार को संगीत कुमार यादव सड़क हादसे में मारे गए। वह पेशे से ड्राइवर थे।
संगीत ट्रक में कुछ सामान लेकर जा रहे थे। बांगो थाना अंतर्गत बंजारी इलाके के पास यूपी के ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक संगीत कुमार यादव की स्टेयरिंग में फंसकर मौत हो गई। संगीत बालकोनगर के परसाभाठा में अपनी पत्नी पुष्पा यादव व दो बेटियों 7 साल की युक्ति और डेढ़ साल की जाह्नवी के साथ रहते थे। परिवार और समाज के लोगों ने तय कि बेटी ही अंतिम संस्कार करेगी।