102 एंबुलेंस बंद करने की चेतावनी, स्वास्थ्य विभाग ने कहा…दबाव बना रही कंपनी
रायपुर-छत्तीसगढ़ में 102 एंबुलेंस सेवा दे रही एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग को 31 जुलाई को अपनी सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है। इधर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच सरकार से अधिक राशि वसूलने के लिए कंपनी दबाव बना रही है।
बता दें कि जीवीके इमरजेंसी मैनेजमेंट संस्था के माध्यम से अगस्त 2013 से राज्य में ‘102 महतारी एक्सप्रेस’ एम्बुलेंस सेवा का संचालन किया जा रहा है। इस सेवा के अंतर्गत संस्था द्वारा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को निशुल्क अस्पताल ले जाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महतारी एक्सप्रेस सेवा का टेंडर अगस्त 2018 में समाप्त होने पर टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से जीवीके संस्था को एक्सटेंशन दिया गया। संस्था अब एंबुलेंस सेवा की राशि बढ़ाने के लिए दबाव बना रही है। दूसरी ओर संस्था ने मासिक देयकों में नवंबर 2018 से अनावश्यक कटौती का आरोप लगाते हुए 31 जुलाई से राज्य में एंबुलेंस सेवा बंद करने का निर्णय लिया है।