breaking lineकबीरधामकोरोनाछत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले के सीएफ कैंप में एक जवान कोरोना से संक्रमित
कवर्धा-एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले के तेलीटोला के सीएफ कैंप के एक जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तेलीटोला सीएफ कैंप का जवान 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश अपने घर से वापस लौटा है। कैंप में पहुंचने के बाद वह अपने रूम में सेल्फ क्वांरेटाइन किया था। 22 जुलाई को लोहारा पहुंचकर कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल दिया। 26 जुलाई को देर रात जारी रिपोर्ट के आधार पर उस जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई है। रिपोर्ट के बाद आज सोमवार को जवान को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिला सर्विलेंस की टीम के द्वारा जवान से उनके प्रायमरी संपर्क में आने वाले अन्य जवानों की जानकारी ली जा रही है।