breaking lineछत्तीसगढ़नारायणपुर
नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़, सीएएफ का एक जवान शहीद
कड़ेमटा कैंप की सुरक्षा में लगे थे जवान, घात लगाए नक्सलियों ने किया हमला
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इसमें सीएएफ (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) जवान शहीद हो गया। जवान कड़ेमेटा कैंप की सुरक्षा में लगे हुए थे। मुठभेड़ अभी जारी है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। घटना की पुष्टि आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने की है।
जानकारी के मुताबिक, कड़ेमेटा कैंप सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने सोमवार को घात लगाकर हमला किया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने स्नैपिंग अटैक किया है। मुठभेड़ और शहीद जवान के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। यहां कैंप बनाए जाने का नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं। करीब पांच माह पहले फरवरी में भी नक्सलियों ने यहां हमला किया था।