breaking lineछत्तीसगढ़जशपुर
कलेक्टर ने कार्यालय में मधुकम सेनिटाईजर का उपयोग करने के कहा है
जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने वनधन विकास केन्द्र पनचक्की जशपुर में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मधुकम सेनिटाईजर का निर्माण किया जा रहा है।
कलेक्टर कावरे ने समस्त विभाग प्रमुख को अपने अधीन कार्यालय के सेनिटाईजन में मधुकम सेनिटाईजर का उपयोग सुनिश्चित करने कहा है। साथ ही समस्त अधिकारी कर्मचारियों को भी मधुकम सेनिटाईजर का उपयोग करने कहा है। मधुकम सेनिटाईजर वनधन केन्द्र पंचक्की जशपुर एवं नाबार्ड मार्ट पाठक काॅलोनी जशपुर में विक्रय हेतु उपलब्ध कराया गया है। मधुकम सेनिटाईजर प्राप्त करने के लिए मोबाईल नंबर 9424192916 पर संपर्क कर सकते हैं।