लॉकडाउन में अवैध उत्खनन, 19 हाइवा और दो जेसीबी जब्त
रायपुर-छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी महानदी को रेत माफिया की नजर लग गई है। एक ओर लॉकडाउन है और दूसरी ओर रेत माफिया रातोरात मशीन से रेत का उत्खनन कर महानदी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की क्षति होने के साथ ही महानदी के तटों का फैलाव होगा होने से बारिश के दिनों में बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है। अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने के बाद रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर खनिज अधिकारी हरकेश मरवाह और उनकी टीम ने छापामारी की।
अभनपुर, आरंग और मंदिर हसौद से 19 हाइवा और दो जेसीबी मशीन जब्त की गई है। जानकार सूत्रों का दावा है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रश्रय में ही रेत की धड़ल्ले से चोरी हो रही है।
लगातार मिल रही है शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के अभनपुर, आरंग और मंदिर हसौद क्षेत्र में रातोंरात रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।