रायपुर के कोविड अस्पताल में संक्रमितों ने किया हंगामा, दावा- ना डॉक्टर मिल रहे ना गर्म पानी
बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बनाया गया है अस्पताल
खाने को लेकर भी यहां लाए गए लोग कर रहे शिकायत
बढ़ते संक्रमण के बीच अब अव्यवस्था के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में बने कोविड अस्पताल में मरीजों के हंगामे का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि संक्रमितों को पीने के लिए गर्म पानी की बजाए ठंडा पानी दिया जा रहा है। एक मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मगर कोई डॉक्टर यहां मदद के लिए उपलब्ध नहीं है। वीडियो का जो हिस्सा मीडिया तक पहुंचा उसमें कोविड वार्ड के सभी कोरोना पॉजिटिव लोग हंगामा करते दिख रहे हैं।
कोई कह रहा है इससे अच्छा तो घर रहते, तो किसी ने कहा बेवजह हमें यहां पॉजिटिव बताकर लाया गया है, यहां कोई व्यवस्था नहीं है, खाने की दिक्कत है। इस पर दैनिक भास्कर ने संयुक्त कलेक्टर राजीव पांडे से बात की। राजीव पांडे के कंधों पर इस सेंटर की मॉनिटरिंग का जिम्मा है। उन्होंने ऐसे किसी वीडियो की जानकारी से इंकार कर दिया।यह भी कह दिया कि वो मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है। सूत्रों के मुताबिक जब हंगामा बढ़ा तो अधिकारियों ने यहां कुछ बंदोबस्त किए।