रायपुर में एक घंटे में 36.4 मिमी बारिश, अगले 24 घंटे के दौरान फिर भारी बारिश के संकेत
रायपुर -राजधानी सहित राज्य के कई इलाकों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। बिहार से तटीय ओडिशा तक करीब डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर बनी एक द्रोणिका के कारण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान फिर भारी बारिश होने के संकेत हैं।
सबसे ज्यादा पानी रायपुर के माना में 41 मिमी
अधिकतम 41 मिमी बारिश माना में तथा 39 मिमी ओरछा में रिकार्ड की गई। 35 मिमी कुसमी में, ओडगी में 32, कसडोल में 22 बारिश हुई। अन्य कई स्थानों पर हल्की बारिश और ज्यादातर जगहों पर बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को दोपहर बाद राजधानी समेत प्रदेश के मध्य हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।
बिलासपुर में 12.4 और राजनांदगांव में 6 मिमी बरसात
रायपुर के अलावा पेंड्रारोड में 24.6, बिलासपुर में 12.4, राजनांदगांव में 6 तथा माना और जगदलपुर में करीब तीन मिमी बारिश हुई। मानसून द्रोणिका इस साल ज्यादातर समय उत्तर-भारत की ओर है। इस वजह से मध्य भारत में कम बारिश हो रही है, जबकि उत्तर भारत में ज्यादा बारिश हो रही है।