breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़
लॉकडाउन के दौरान चालू रहेंगी कोरियर सर्विसेस, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
कोरबा-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरबा जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रो में 6 अगस्त मध्यरात्रि तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इस दौरान निर्धारित समयावधि में ही आवश्यक सेवाओ को संचालित करने की अनुमति दी गई है। रक्षाबंधन के महत्वपूर्ण त्यौहार को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के प्रतिबंधो से कोरियर सर्विसेस को भी छूट दे दी गई है। कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में कलेक्टोरेट से आदेश भी जारी कर दिया है। कोरियर सर्विस देने वाली संस्थाओ को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी सेवाएं संचालित करनी होंगी।