बंदी की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच हेतु अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर-कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में सजा भुगत रहे सीतापुर के ग्राम कतकालो निवासी बंदी कर्रु मांझी को मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर के चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय त्रिपाठी को जांच हेतु दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि कर्रु मांझी को जिला एवं सत्र न्यायालय अम्बिकापुर द्वारा 30 जून 2020 को आजीवन कारावास एवं अर्थदंड एक हजार रुपये या 6 माह का अतिरिक्त कारावास के दंड से दण्डित करने के फलस्वरूप केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में सजा भुगत रहा था। बंदी को जेल चिकित्सक की परामर्श पर 28 जुलाई 2020 को सुबह 7 बजे उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर लाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सुबह 7 बजे ही परीक्षण पश्चात बंदी को मृत घोषित कर दिया।
कलेक्टर ने दण्डाधिकारी जांच में बंदी की जेल प्रवेश के समय का स्वास्थ्य,कब बीमार हुआ और मेडिकल कालेज कब लाया गया,किसके द्वारा कब ईलाज किया गया और इलाज के दौरान कौन -कौंन से दवाई दी गई।बंदी को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई या नही,बंदी को शारीरिक या मानसिक यातना तो नही दी गई,आधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही तो नहीं की गई ,इन तथ्यों पर जांच करने के आदेश दिए है।