breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में समस्या, शिकायत अथवा मदद के लिए जिला प्रशासन का हेल्फलाईन नम्बर जारी
कवर्धा- कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम, नियत्रंण और इससे प्रभावित व्यक्तियों को मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम संचालित किया गया है। कंट्रोल रूम का हेल्फलाईन नंबर 07741-232609 है। मदद के लिए इस हेल्फलाईन नंबर पर फोन किया जा सकता है। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हो रही है। कलेक्टर अधीक्षक राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि कलेक्टर शर्मा का मोबाइल नंबर हेल्फलाईन के रूप में जारी नहीं किया गया है। हेल्फलाईन नंबर 07741-232609 पर फोन कर अपनी समस्या, शिकायत अथवा मदद अवगत कराया जा सकता है।