आज से छह अगस्त तक संस्कृत सप्ताह, होंगे विविध कार्यक्रम
रायपुर-केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य स्तर पर 31 जुलाई से छह अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जाएगा। यह आयोजन इस बार कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन से होगा। जहां सप्ताह भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश के संस्कृत प्रचार प्रमुख पं. चंद्रभूषण शुक्ला ने बताया कि संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत सरगुजा संभाग में भाषण और श्लोक प्रतियोगिता होगी। महासमुंद में संभाषण शिविर, रायपुर में ऑनलाइन विद्वद्गोष्ठी, संस्कृत पर व्याख्यान आदि होंगे। इसमें संस्कृत भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र सिंह सेंगर, प्रांतमंत्री डॉ. दादूभाई त्रिपाठी, शिक्षण प्रमुख डॉ. लक्ष्मीकांत पंडा, हेमंत साहू रायपुर, बिलासपुर से सहप्रांत अध्यक्ष डॉ. राजकुमार तिवारी, सह प्रांत मंत्री डॉ. गोपेश तिवारी, दुर्गेश तिवारी, महासमुंद से प्रफुल्ल त्रिपाठी, सरगुजा से राजेश भगत समेत छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से प्रमुख कार्यकर्ता, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र, विद्यामंडलम समेत अन्य संस्कृत के विद्वान भाग लेंगे। बता दें कि वर्ष 2001 में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की पहल पर संस्कृत वर्ष मनाया गया। तब से संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है।