बीजापुर में डीआरजी जवानों का नक्सलियों के कैंप पर हमला, जान बचाकर भागे नक्सली
गंगालूर क्षेत्र में मेटापाल के जंगलों में नक्सलियों ने लगा रखा था कैंप, दैनिक उपयोग का सामान बरामद
बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, नक्सलियों के शहीदी सप्ताह का चौथा दिन है
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को चौथे दिन फिर जवानों और नक्सलियों की भिड़ंत हुई है। डीआरजी जवानों ने सुबह नक्सलियों के कैंप पर धावा बोल दिया। इसके बाद नक्सली वहां से कैंप छोड़कर भाग निकले। मौके से जवानों ने पके हुए भोजन के साथ ही दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की हैं। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चौथे दिन पुलिस को सूचना मिली कि 20-25 की संख्या में नक्सली और उनके लीडर के जंगल में मौजूद हैं। इस पर गंगालूर थाने से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया। सुबह करीब 8.30 बजे जवानों ने नक्सली कैंप पर धावा बोल दिया। नक्सली 23 जुलाई से शहीदी सप्ताह मना रहे हैं।
नक्सलियों के बड़े नेता के मौजूद होने की थी सूचना
जवानों को अचानक सामने देख नक्सली वहां से भाग निकले। मौके से दैनिक उपयोग की सामग्री, पका हुआ भोजन, बर्तन बरामद हुआ है। एसपी कमल लोचन कश्यप ने बताया कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चन्द्रना और उसके साथियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर डीआरजी के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर सुबह निकले थे।