गोधन न्याय योजना से छत्तीसगढ़ को मिलेगी वैश्विक स्तर पर पहचान- मोहित महेश्वरी
रक्षाबंधन पर्व पर गोधन न्याय योजना की आज से ग्राम चिमागोंदी गौठान में शुरू
कवर्धा– गोधन न्याय योजना की विधिवत रूप से ग्राम पंचायत चिमागोंदी में गौमाता की विधिवत पूजा अर्चना कर शुरूआत की गई है। रक्षाबंधन पर्व पर युवा कांग्रेस के कार्यकरणी अध्यक्ष मोहित महेश्वरी ने योजना की शुरूआत की है। ग्राम पंचायत चिमागोंदी स्थित गौठान में पारंपरिक रूप से गौ-पूजा करते हुए योजना की खूबियों से लोगों को अवगत कराया।
मोहित महेश्वरी ने बताया कि गौठान में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर खाद के रूप में किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे खेतीहर मजदूरों के दिन बहुरेंगे। इस योजना को ऐतिहासिक और भविष्य में वैश्विक स्तर पर अमिट छाप छोडने की उम्मीद जाहिर करते राज्य सरकार द्वारा गोबर खरीदी को एक क्रांतिकारी निर्णय है।
इस योजना से महिला स्व सहायता समूह और किसान तथा खेतीहर मजदूरों को आर्थिक संबलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेती की 60 फीसदी जमीनों की उर्वरक शक्ति तेजी से खत्म हो गई है। ऐसे में गोबर से निर्मित खाद से उर्वरक क्षमता में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ उत्पादन में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह योजना न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में भी छाप छोडने में कामयाब होगा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय साहू, समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर साहू, करारोपण अधिकारी जीवन साहू, सरपंच, सचिव, पंचगण स्व सहायता समूह एवं पशुपालकों की उपस्थिति रही।