लॉकडाउन से परीक्षार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के आवेदन में हो रही दिक्कत
रायपुर- रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर व प्राइवेट परीक्षाओं के आवेदन तो शुरू हो गए हैं, लेकिन 6 अगस्त तक लगे लॉकडाउन की वजह से परीक्षार्थियों को फार्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं। शहर भर में साइबर कैफे बंद पड़े हैं, घर में लैपटॉप आदि से फार्म भर रहे छात्रों को फीस, विषय संबंधी यदि कोई समस्या आ रही है तो ऐसे में विवि की वेबसाइट में दर्ज 9304963349 नंबर पर छात्र फोन करते हैं तो नंबर बंद बताता है। छात्रों के सामने आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर चिंता बढ़ गई है। ज्ञात हो कि सेमेस्टर परीक्षा के फार्म भरने की प्रक्रिया 31 जुलाई से 16 अगस्त अंतिम तिथि है, जिसमें (एक हफ्ते) 6 अगस्त तक लॉकडाउन लगा है। आवेदन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए कुछ छात्र विवि से आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से कम आवेदन
विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष स्नातक के दाखिले की प्रक्रिया तो एक अगस्त से ऑनलाइन शुरू हो गई है, लेकिन विवि से जुड़े सुत्रों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों से कम आवेदन आ रहे है। इसकी वजह यह हैकि हर छात्र के पास लैपटॉप नहीं है, अब मोबाइल के भरोसे आवेदन तो कर रहे है, लेकिन फोटो, हस्ताक्षर, स्कैन प्रक्रिया में दिक्क्ते आ रही है। उसे हल करने के लिए विवि प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं शुरू हो हुआ है। कई छात्र तो पुराने वेबसाइट पर ही आवेदन कर रहे है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि का निर्णय शासन पर छोड़ा गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि दाखिले की प्रक्रिया अगस्त के बाद ही शुरू हो पाएगी।