दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़, 20 मिनट चली फायरिंग के बाद भागे नक्सली; दो जवान घायल
दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। मुठभेड़ में एसटीएसफ के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ अरनपुर क्षेत्र के मिर्चीपारा के जंगलों में हुई है। इसकी पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पोटाली कैंप से करीब 3 किमी दूर मिर्चीपारा के जंगलों में 15 से 20 नक्सलियों के मीटिंग करने की सूचना मिली थी। इस पर अरनपुर थाने और पोटाली कैंप से डीआरजी और एसटीएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। जंगल में जवान घेराबंदी कर रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सर्चिंग के दौरान कैंप का सामान अन्य चीजें बरामद
इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए दो पाइप बमों को भी नक्सलियों ने सक्रिय कर दिया। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल का फायठा उठाते हुए भाग निकले। जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो मौके से कैंप का सामान, पिठ्ठू, छाता और प्रतिदिन इस्तेमाल का सामान बरामद हुआ है।