छत्तीसगढ़ में अधर में लटका पूरक परीक्षार्थियों का भविष्य
रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम में फेल और पूरक आने वाले परीक्षार्थियों का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है। उम्मीद थी कि ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एक बार फिर श्रेणी सुधारने का अवसर अगस्त-सितंबर में मिलेगा। पूरक परीक्षा के साथ-साथ क्रेडिट योजना के तहत फेल छात्र भी परीक्षा दे सकेंगे। लेकिन अभी तक माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोई भी स्पष्टीकरण जारी नहीं किया। पूरक परीक्षा को लेकर शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिक्कत हो रही है। 10वीं में 25 हजार 487 और 12वीं 34 हजार 880 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है।
दसवीं में कुल 162 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं, जिसमें 39 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण और 117 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम पात्रता के अभाव में निरस्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 06 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम वाद में घोषित किए जाएंगे। वहीं 12वीं में कुल 241 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए, जिसमें 70 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 165 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम पात्रता के अभाव में निरस्त किए गए हैं तथा 01 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। इसके अतिरिक्त 2 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में जारी किए जाएंगे