गोबर खरीदी के लिए 46964 पशुपालकों को 1.65 करोड़ रुपए का भुगतान; रायपुर में हुई सबसे ज्यादा खरीदी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निवास कार्यालय पर महेंद्र कर्मा को किया नमन, पशुपालकों को भुगतान की शुरुआत
हरेली पर्व पर 20 जुलाई को हुई थी योजना की शुरुआत, एक अगस्त तक 82711 क्विंटल गोबर की हुई खरीद
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के भुगतान की विधिवत शुरुआत बुधवार से कर दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को नमन कर इसका शुभारंभ किया। इसके तहत 46964 पशुपालकों को 1.65 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। योजना की शुरुआत हरेली पर्व पर 20 जुलाई को की गई थी।
राज्य के सभी वर्गों के 65694 पशुपालकों में से 46964 पशुपालकों ने एक अगस्त तक 82711 क्विंटल गोबर बेचा है। गोबर बेचने वालों में से 40913 पुरूष और 24781 महिलाएं हैं। भुगतान की राशि किसानों और पशुपालकों के खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत 3698 पशुपालकों से रायपुर जिले में सबसे अधिक 13195 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है।
गोबर का उपयोग वर्मीकंपोस्ट खाद बनाने में होगा
योजना से गोबर विक्रेता पशुपालकों, वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने वाले महिला समूहों, वर्मी कम्पोस्ट से किसानों को ज्यादा उपज का लाभ होगा। वहीं शहरों और गांवों की सड़कों में पशुओं का गोबर नहीं रहने से स्वच्छता का वातावरण रहेगा। महिला स्वसहायता समूहों ने गोबर से दीया, लकड़ी, टोकरी सहित अन्य सामान आजीविका के लिए बना रही हैं।