breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज मिले
कवर्धा-एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज मिले है। जिसमे लोहारा विकासखण्ड में 5 और पंडरिया विकासखण्ड के नरसिंगपुर के क्वारेटाइन सेंटर के एक व्यक्ति है। इसमें एक महिला भी शामिल है।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि एम्स से जारी रिपोर्ट के आधार पर नगर पंचायत लोहारा में 4, जामगांव में एक, तथा पंडरिया के नरसिंहपुर क्वारेटाइन सेंटर में एक कुल 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। उन्होंने बताया कि एम्स से 05 और एंटीजेंट रिपोर्ट से 1 की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। सभी को बेहतर उपचार के लिए आवश्यक तैयारी की रही है।