रायपुर की सेंट्रल जेल में मिले 41 संक्रमित; प्रदेश में 395 नए मरीज मिले, 6 की मौत
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, दंतेवाड़ा के शहरी इलाके फिर बने रेड जोन
मौत का आंकड़ा पहुंचा 77, कुल संक्रमितों की संख्या 10932 हुई
रायपुर- राजधानी की सेंट्रल जेल से 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें कुछ विचाराधीन बंदी, जेल विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। जेल में रहने के दौरान ही यह संक्रमित हुए हैं। सभी को अस्पताल ले जाने की कवायद की जा रही है। राज्य में गुरुवार देर शाम तक 395 कोविड-19 के नए संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10932 हो गई है, एक्टिव केस हैं 2706 हैं, 217 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, अब तक 8088 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । गुरुवार को 6 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इनमें जांजगीर के एक युवक ने अस्पताल में ही फांसी लगा ली थी।
ताजा आंकड़े
रायपुर जिले से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37, राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12, जांजगीर चांपा से 9, कोरबा और बलरामपुर से 8-8, गरियाबंद से 7, बालोद, महासमुंद, कांकेर और अन्य राज्य से 6-6, जशपुर से 3, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा और कोरिया से 2-2, बेमेतरा और सूरजपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। संक्रमण बढ़ने की वजह से हर जिला के प्रमुख ब्लॉक रेड जोन लिस्ट में हैं। इनमें रायपुर का रायपुर शहरी क्षेत्र, महासमुंद का पिथौरा, बागबाहरा, गरियाबंद का मैनपुर, राजिम, बलौदा बाजार का भाटापारा, धमतरी का धमतरी शहरी, दुर्ग का भिलाई और दुर्ग शहरी, बेमेतरा का बेमेतरा शहरी क्षेत्र, राजनांदगांव का राजनांदगांव शहरी क्षेत्र समेत हर जिला शामिल है।